इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और नपुंसकता?

 


इरेक्टाइल डिस्फंक्शन पुरषों में पाई जाने वाली एक समस्या है जिसे हम अपनी समान्य भाषा में नपुंसकता कहते हैं. नपुंसकता का शिकार ज़्यादातर 40 साल के अधिक उम्र के पुरष होते हैं. इस टर्म में पुरषों में सेक्स के समय या तो इरेक्शन बिलकुल नहीं होता या फिर अगर होता भी है तो वे संतोषजनक सेक्स नहीं कर पाते हैं। आज हम इस आर्टिकल में हम इरेक्टाइल डिसफंक्शन के बारे में खुलकर बात करेंगे और आपको बहुत ही सरल भाषा में बताएंगे कि ये क्या है और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से कैसे लड़ा जा सकता है

 

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन क्या है?  (what is Erectile dysfunction)

 

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile dysfunction) ऐसी स्तिथि है जिसमें जब कोई पुरुष सेक्स के लिए उत्तेजित होता है तो वह अपने अंदर इरेक्शन का आभास करता है इस दौरान दिमाग पुरुष के लिंग कि नसों में रक्त प्रवाह को बढ़ा देता है ताकि सेक्स के दौरान लिंग पूरी तरह से उत्तेजित रह सके जिसे इरेक्शन कहा जाता है. इस कार्य को तंत्रिका तंत्र के साथ रक्त वाहिकाएं पूरा करती है क्योंकि लिंग में कोई हड्डी नहीं होती है. लेकिन इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) में पुरुष इस उत्तेजना को बना नहीं पाता है. जिसकी वजह से वह तो अपने पार्टनर को सेक्शुअली खुश रख पाता है और ही खुद खुश रहता है. इरेक्टाइल डिस्फंक्शन दो तरहा का होता शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म।

 

शॉर्ट टर्म नपुंसकता  (short-term Erectile dysfunction)

 

शॉर्ट टर्म में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का होना आम होता है जो आपके ख़राब लाइफस्टइल के कारण हो सकता है जैसे आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अधिक तनाव लेना, थकान, ज़्यादा स्ट्रैस या शराब आदि का सेवन करने कि वजह से हो सकता है। आपको अपनी व्यस्त दिनचर्या खराब आदतों को सुधारना होगा तभी आप ईडी की समस्या को ठीक कर सकते हैं और सेटिस्फाइड सेक्स का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी दवा या डॉक्टर के पास जाने कि आवश्यकता नहीं है।

 

लॉन्ग-टर्म नपुंसकता  (long-term Erectile dysfunction)

 

यदि आप लंबे समय से अपने पार्टनर के साथ सेक्स का आनंद नहीं ले पा रहे हैं तो इसके पीछे का कारण शारीरिक समस्या जैसे हाई बीपी, मधुमय या बढ़ा हुआ कलेस्ट्रॉल हो सकता है। जिसकी वजह से लिंग में रक्त का प्रवाह पूरी तरह से नहीं पहुंच पाता है। इसका एक अन्य कारण शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन का स्तर बहुत अधिक कम हो जाने की वजह से भी हो सकता है जिसमें पुरुष लंबे समय तक इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का शिकार हो सकता है।

 

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से कैसे लड़े (Erectile dysfunction Treatment)

 

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या से निजात पाने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आखिकार ये समस्या पैदा कैसे हुई, जिसके बाद आप हमारे अरोरा क्लिनिक (Dr. Arora’s Clinic) में आकर सेक्स एक्सपर्ट से मिलकर अपनी प्रॉब्लम के बारे में खुलकर बात कर सकते हैं हो सकता है आपको सेक्स थेरपी या बिहेवियरल थेरपी लेने की सलाह दी जा सकती है या कोई दवा आदि का कोर्स दिया जाए ताकि आपके लिंग में पर्याप्त रक्त प्रवाह हो सकें और आप अपनी पार्टनर के साथ सेक्स का पूरा आंनद उठा पाएं।

 

उम्मीद है आपको इस विषय के बारे में पढ़कर उचित जानकारी मिली होगी।

Comments

Popular posts from this blog

Erectile Dysfunction

How to Improve the Bed Performance